Lekhny Story -31-Aug-2023
कोई अपना होगा ✍️श्याम सुंदर बंसल
कोई अपना होगा तो तुमसे रूठेगा नहीं कोई अपना होगा तो तुमसे दुर जाएगा नहीं चाहे हो जाए हजारों गलतीया तुमसे लेकिन तुमको वह खुद से पराया करेगा नहीं
जो तुम्हारा होगा वह तुम्हारे साथ होगा हर दुःख या तकलीफ मे साथी होगा तुम फस जाओ चाहे जितनी भी बड़ी मुश्क़िलो में जो तुम्हारा होगा वह सिर्फ तुम्हारा रहेगा
जब वह तुम्हारा होगा फिक्र सिर्फ तुम्हारी करेगा चाहे सबके सामने खुद गलत बन जाए साथ तुम्हारा ही देगा उसको जमाने की न फिक्र न चिंता होगी वह तो बस जीवंत काल तक तुम्हारा हाथ थामे चलेगा
कोई अपना होगा तो ऐसा होगा जैसे दो हंसो का जोड़ा हो गर कोई एक भी ओझल हो जाए नयनो से तो मानो जैसे जीवन मे छा गया उसके बीन अंधेरा हो
कोई तो होगा जो सिर्फ अपना होगा हजारों की तादाद में वह मेरा अपना होगा कभी अकेलेपन का एहसास तक न होने दे मुझको कोई तो होगा जो मेरा हमराही होगा
Abhinav ji
02-Sep-2023 08:14 AM
Nice
Reply
Reena yadav
01-Sep-2023 08:05 PM
👍👍
Reply
Punam verma
01-Sep-2023 06:09 PM
Very nice
Reply